Smartphone Safety Tips स्मार्टफोन सुरक्षा टिप्स - हिंदी ब्लॉग •TECHNICAL MANHAR•

Smartphone Safety Tips - स्मार्टफोन सुरक्षा टिप्स

Author & Admin - PRAMOD MANHAR



•10 Tips To Smartphone Safety•

1. अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अप टू डेट रखें।

अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें या आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा का महत्वपूर्ण उपाय है।

2. अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन आप यूज करते हैं सभी को अपडेट रखें।

 आपके फोन में जो भी एप्लीकेशन आप यूज करते हैं जैसे व्हाट्सएप फेसबुक जो भी आप चलाते हैं सबको अप टू डेट रखे, इसको अपडेट नहीं करेंगे तो इसके द्वारा भी आपके फोन में वायरस आ सकते हैं।

3. अपने स्मार्टफोन डिवाइस को किसी भी अन्य व्यक्ति को ना छूने दे।

अपने स्मार्टफोन मोबाइल को किसी भी अन्य व्यक्ति को न छूने दे। तो क्या आपको पता नहीं होता कि आपका मोबाइल को छूने के बाद उसमें क्या कर रहा है।

4. अपने फोन में हमेशा स्क्रीन लॉक का उपयोग करें।

अपने फोन को हमेशा स्क्रीन लॉक उपयोग करके रखें बहुत सारे लोग अपने फोन को स्क्रीन लॉक नहीं लगाते हैं जिनसे उनका डाटा चोरी हो जाता है।

5. अपने फोन के वह सारे एप्लीकेशन डिलीट कर दें जिनको आप इस्तेमाल नहीं करते।

हमारे फोन में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं जिनको हम लोग यूज़ नहीं करते और उनके बारे में हमें पता भी नहीं होता तो ऐसे अज्ञात एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर दें।



6. अपने फोन में आप हमेशा भरोसेमंद ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।

अपने फोन में किसी भी थर्ड पार्टी ब्राउज़र का उपयोग ना करें, किसी भरोसेमंद ब्राउज़र का ही उपयोग करें जैसे क्रोम और ओपेरा ब्राउजर आप अपने फोन में यह ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते हैं।

7.  किसी भी सोशल मीडिया से आए हुए लिंक पर क्लिक ना करें।

किसी भी सोशल मीडिया साइट जैसे जीमेल whatsapp, facebook से आए हुए लिंक पर क्लिक ना करें।

8. अपने व्हाट्सएप या किसी अन्य ऐप को लॉक करने के लिए थर्ड पार्टी लॉकर ऐप का उपयोग ना करें।

हम अपने फोन को यूज करते हैं तो हम अपने एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को यूज करते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। ज्यादातर हैकर इन्हीं सब एप्लीकेशन के द्वारा फोन में टारगेट करते हैं।

9. थर्ड पार्टी ऐप मोड *(मॉडिफाइड व्हाट्सएप)* का उपयोग करने से बचें।

हम मोबाइल चलाते हैं तो हम अपने फोन में सेकंड व्हाट्सएप या दूसरा व्हाट्सएप को यूज करने के लिए ब्राउजर से कोई भी व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेते हैं जैसे जीबी व्हाट्सएप, तो इन सब एप्लीकेशन को यूज करने से बचें क्योंकि वह एप्लीकेशन के द्वारा आपके डाटा को चोरी करते हैं।

10. व्हाट्सएप में आए हुए किसी अज्ञात ग्रुप चैट के इनवाइट लिंक पर क्लिक ना करें।

हम जो व्हाट्सएप चलाते रहते हैं तो कई बार हमें व्हाट्सएप में ग्रुप चैट इनवाइट लिंग आते हैं तो वह हमारे लिए अनजान होते हैं तो ऐसे अनजान ग्रुप इनवाइट लिंक पर क्लिक ना करें और इसको ज्वाइन ना करें यदि आप ग्रुप इनवाइट लिंक को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपके फोन में वायरस आसानी से डाला जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि एक माह बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

कैसे जाने की आपके कंप्यूटर में Windows OS का कौनसा वर्जन इनस्टॉल है, HOW TO KNOW YOUR PC'S HAVE A WHICH VERSION OF OPERATING SYSTEM

PUBG BANNED IN INDIA भारत में फिर एक बार PUBG सहित 118 चाईनीज एप्स की लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है पढ़े पूरी खबर