कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए 10 उपयोगी सुरक्षा युक्तियाँ। End Point Security.
How to protect your Computer from Hackers ?
Tips & Tricks by PRAMOD MANHAR
•कंप्यूटर सुरक्षा टिप्स•
1. अपने कंप्यूटर में जेनुइन ऑपरेटिंग सिस्टम ही इंस्टॉल करें।
अपने कंप्यूटर के लिए हमेशा जेनुइन ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ करें, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आप किसी भी वेबसाइट से ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करते हैं तो उस डाउनलोड किए गए फाइल के द्वारा आपके कंप्यूटर में वायरस आने का खतरा बना रहता है।
इससे बचने के लिए आप हमेशा जेन्युइन ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी भी सॉफ्टवेयर के ऑफिशल साइट से ही डाउनलोड करें।
2. अपने कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें।
अब यह सुनिश्चित कर लें कि आपका कंप्यूटर और उसमें आप जो सॉफ्टवेयर यूज कर रहे हैं वो सॉफ्टवेयर अपडेटेड हैं, अपडेट करने से आपका कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और किसी भी सॉफ्टवेयर में जो सिक्योरिटी लेवल होते हैं वह बढ़ जाती है।
जो कंपनियां सॉफ्टवेयर बनाते हैं वह उसके सिक्योरिटी पर अधिक ध्यान देती हैं, तो इसलिए हमेशा बार-बार अपडेट देती है ताकि उसकी सॉफ्टवेयर की जो सिक्योरिटी है वह बढ़ाई जा सके और अपडेट होती रहे।
इसलिए अपने कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और इसमें यूज करने वाले जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं सभी को अप टू डेट रखें।
3. अपने कंप्यूटर का फायरवॉल यूज करें।
कंप्यूटर में जो Firewall दिया गया हे उसे हमेशा ऑन करके रखें यह एक antivirus सॉफ्टवेयर की तरह ही काम करता है जो आपके कंप्यूटर में इनबिल्ट रहता है, और इसको इस्तेमाल करने के लिए आप को किसी भी तरह के कोई पैसे देने नहीं पड़ते, आपको सिर्फ इसे अपडेट करना पड़ता है।
यह आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद होता है और इसके सिक्योरिटी सिक्योर एंटीवायरस की तरह होती है।
इसको ऑन करने के बाद आप अपने सिक्योरिटी के लिए और अलग से एंटीवायरस इंस्टॉल कर सकते हैं।
4. अपने कंप्यूटर में हमेशा भरोसेमंद एंटीवायरस का उपयोग करें।
आप अपने कंप्यूटर के लिए हमेशा एक अच्छा सा भरोसेमंद एंटीवायरस का उपयोग करें,
जो बाजार में अभी नए-नए आ रहे हैं उन पर हम इतनीआसानी से भरोसा नहीं कर सकते लेकिन जो पुराने बहुत समय से चल रहे हैं जो ट्रस्टेड कंपनी है जो इनको बनाते हैं उनके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को आप यूज कर सकते हैं।
मैं आपको कुछ भरोसेमंद एंटीवायरस के बारे में बताता हूं-
- Net Protector Antivirus,
- Quick heal Antivirus,
- Avira Antivirus.
एंटीवायरस की सॉफ्टवेयर की कॉपी आपको वेबसाइट में भी मिल जाएगी लेकिन आपको वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ एंटीवायरस इस्तेमाल नहीं करना है, इसकी एक सीडी आती है जो बाजार में मिल जाते हैं आप उसी का इस्तेमाल करें।
5. अपने कंप्यूटर सिस्टम से उन सॉफ्टवेयर को अनइनस्टॉल कर दें जिनको आप यूज़ नहीं करते या बहुत कम यूज करते हैं।
हम अपने कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं जिनका उपयोग हम बहुत कम करते हैं या फिर नहीं के बराबर यूज करते हैं तो ऐसे सॉफ्टवेयर को आप अनइनस्टॉल कर दीजिए, जिनको आप बहुत कम यूज करते हैं या फिर उनका इस्तेमाल आप नहीं करते है, इन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके रखने से हमारे कंप्यूटर का स्टोरेज तो फुल होता ही है और साथ ही साथ रैम पर भी इसका असर पड़ता है।
और कई बार इन्हीं सब की वजह से हमारा कंप्यूटर स्लो हो जाता है।
इनसे बचने के लिए आप इन सॉफ्टवेयर को अन इनस्टॉल कर दीजिए और जब आपको जरूरत पड़े तब दोबारा से इंस्टॉल कर सकते हैं।
6. अपने कंप्यूटर में हमेशा आप लॉगिन पासवर्ड का यूज़ करें।
हम अपने कंप्यूटर को बिना पासवर्ड के ही इस्तेमाल करने लग जाते हैं और कई बार इन्हीं सब की वजह से हैकर हमारे कंप्यूटर को निशाना बनाते हैं, इनसे बचने के लिए हमें अपने कंप्यूटर के सेटिंग में जाकर यूजर पासवर्ड को इनेबल करके उसमें कोई अच्छा सा पासवर्ड सेट कर लें, ताकि भविष्य में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
7. अपने कंप्यूटर का आई-डी और पासवर्ड किसी को ना बताए।
कंप्यूटर को चलाते समय हम किसी ऐसे व्यक्ति को अपना कंप्यूटर का आईडी और पासवर्ड दे देते हैं जिनसे हम अनजान होते हैं या फिर जो हमें जानते हैं वह लोग भी हमें धोखा दे जाते हैं तो कृपया किसी भी व्यक्ति से अपना आईडी और पासवर्ड शेयर ना करें, अगर हम ऐसा करते हैं तो कई बार हमारे जो कंप्यूटर में निजी डेटा होता है जैसे बैंक का पासवर्ड या फिर किसी भी सोशल मीडिया का साइट का आईडी और पासवर्ड वह देख लेता है और जिससे हमें बाद में बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ता है।
तो कृपया अपना आईडी और पासवर्ड किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें अगर वह बोलता है कि मुझे आईडी और पासवर्ड चाहिए तो आप उसमें अपना आईडी और पासवर्ड लॉगिन करके दे सकते हैं लेकिन उसको आप अपना आई डी और पासवर्ड बताए नहीं।
8. अपने कंप्यूटर के Cache फाइल को डिलीट करते रहें।
जब हम अपने कंप्यूटर को बहुत समय से इस्तेमाल करते रहते हैं और उनमें से बहुत सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाते रहते हैं और इनमें बैकग्राउंड में कुछ ऐसे कार्य रन कर रहे होते हैं, जिनके बारे में हमे पता ही नही चलता है, और इनके वजह से हमारे कंप्यूटर में एक जंक फाइल जिससे हम cache फाइल के रूप में जानते हैं, यह हमारे कंप्यूटर में कुछ जगह स्टोर कर लेती हैं जिनको खाली करना बहुत जरूरी होता है ऐसा नहीं करने से हमारा कंप्यूटर जो है वह हैकर के निशाने में आसानी से आ सकता है।
इन को खाली करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में Windows बटन और R का बटन एक साथ दबायें तब आपके सामने एक पॉपअप दिखेगा उसमें Temp लिखकर एंटर बटन दबाये या ok पे क्लिक करे।
ओके दबाने पर आपके सामने फोल्डर ओपन होगा जिसमें आपको बहुत सारे फाइल दिखेंगे उन सब को एक साथ सेलेक्ट करके सब को डिलीट कर दें।
एक बार फिर से यही प्रक्रिया आप %Temp% लिखकर दोहराये।
ऐसा करने से आपके कंप्यूटर के सारे Cache file डिलीट हो जाएंगे और आपको कंप्यूटर फास्ट हो जाएगा।
9. कोई भी सॉफ्टवेयर किसे ऐसा साइट से डाउनलोड ना करें जिस साइट के बारे में आपको जानकारी ना हो।
किसी भी ऐसे वेबसाइट से आप सब सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें जिसके साइट के बारे में आपको जानकारी ना हो, ऐसे साइट में ज्यादातर सॉफ्टवेयर वायरस छिपे होते हैं, जो हमें दिखाई नहीं देते।
हमेशा किसी भी सॉफ्टवेयर के Official Site से ही डाउनलोड करे|
10. कोई भी सॉफ्टवेयर हमेशा उसके ऑफिशियल साइट से ही डाउनलोड करें।
अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करते हैं तो हमेशा उसके ऑफिशियल साइट से ही डाउनलोड करें, अगर हम कोई सॉफ्टवेयर ऑफिशल साइट से डाउनलोड करते हैं तो हमें यह गारंटी मिलती है कि उसमें किसी भी प्रकार का कोई वायरस नहीं होगा अगर ऐसा होता है तो आप उसके कस्टमर केयर या हेल्प सपोर्ट सेंटर में अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
ऑफिशियल साइट से अगर हम कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो वह आसानी से हमे इसका डाउनलोड लिंक मिल जाता है और जल्दी से जल्दी डाउनलोड हो जाता है।
•Bonus Tips•
11. अपने कंप्यूटर के विंडोज ऑटोमेटिक अपडेट वाले ऑप्शन को बंद ना करें।
लेकिन हमें यह नहीं पता होता कि ऐसा करना हमारे कंप्यूटर के लिए कितना ज्यादा खतरा है।
हम थोड़े से नेट को बचाने के लिए अपने कंप्यूटर के Windows Update के ऑप्शन को बंद कर देते हैं जिसकी वजह से वह अपडेट नहीं हो पाता और उसकी Security भी अपडेट नहीं हो पाता जिसके वजह से हैकर आसानी से इनको अपना निशाना बनाते हैं।
अपने कंप्यूटर को बचाने के लिए Windows Automatic Update के ऑप्शन को Always Enable रखें।
Comments
Post a Comment