अपने व्हाट्सएप्प में टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑन करें ? How to Enable Two Step Verification Whatsapp Account ?
हेलो दोस्तों
आज मै आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने व्हाट्स एप्प अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे आपके व्हाट्स एप्प अकाउंट को कोई हैकर अपने कब्जे में न कर सके।
आपको पता है आजकल पूरी दुनिया COVID-19 VIRUS से प्रभावित है जिसके कारण सभी जगह ऑफिस, बैंक, कम्पनी, फैक्ट्री सभी जगह लॉक डाउन है जिसके प्रभाव से सभी कर्मचारी अपना काम अपने घर से कर रहे है जिसका एकमात्र आधार है सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप्प और अन्य सभी सोशल प्लेटफार्म। आजकल हम इन्ही सब के जरिये अपना काम कर रहे हैं और अपने सभी जरुरी जानकारी और अपनी सभी Confidencial और Unconfidencial दोनों तरह की जरुरी डॉक्यूमेंट व्हाट्स एप्प के जरिये ही भेज रहे हैं ऐसे में इनका चोरी होने और लीक होने का खतरा हमेशा बना रहता है इन सबसे बचने के लिए मै आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिनको अपना कर आप इन खतरों से बा सकते हैं।
पहला टिप्स
अपने व्हाट्स एप्प या जो भी एप्स का आप इस्तेमाल करते हैं उन्हें हमेशा Up to Date रखें।
दूसरा टिप्स
अपने डिवाइस या स्मार्टफोन को किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें।
ये तीसरा और खास टिप्स
इसमें आपको अपने व्हाट्स एप्प के अन्दर ही एक ऐसा फीचर है जिसे ऑन करते ही आपका व्हाट्स एप्प सिक्योर हो जायेगा।
तो चलिए इसको ऑन कैसे करना है इसके बारे में जान लेते हैं.....
इसके लिए आपको अपना व्हाट्स एप्प में तीन बिन्दु पर क्लिक करके Setting पेज में आना है।
उसके बाद Account वाले Option में Click करना है इसके बाद
आपको Two Step Verfication में Click करके इसे Enable करना है।
इसको Enable करने के लिए इस पर Tap करें और इसमें 6 अंको का पासवर्ड डाल दे।
ध्यान रहे की आपको इसमें सिर्फ Number डालना है, इस पासवर्ड को आपको दो बार डालना है,
इसे डालने के बाद आपके स्क्रीन पर Email का Option आएगा इसमें दो बार ईमेल डाल दें,
ध्यान रहे की दोनों बार इसमें ईमेल ही डालना है अपने ईमेल का पासवर्ड इसमें न डालें। इतना करने के बाद Done पे क्लिक करके अपने व्हाट्स एप्प के होम पेज में आ जाये।
यहाँ पर वही 6 अंको का पासवर्ड एक बार फिर से डाले ।
यहाँ पर अब आपका व्हाट्स एप्प सिक्योर हो चूका है ।
Comments
Post a Comment