ऐसे छुपाये अपना Whatsapp DP और Online Status फिर आपको कोई भी अनजान नंबर से मैसेज नही आएगा।

ऐसे छुपाये अपना Whatsapp DP और Online Status फिर आपको कोई भी अनजान नंबर से मैसेज नही आएगा।
हेलो दोस्तो,
आज के इस ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।

दोस्तो अगर आप भी किसी Unkown Number के मैसेज से परेशान हैं और चाहते है कि उसे ब्लॉक कर सकें।
या फिर चाहते है कि ऐसे किसी भी Unknown Number का मैसेज न आये तो आज की ये artical इसी विषय पर आधारित है।
बहुत लोगो को ये तरीका शायद पहले से पता हो लेकिन जिन्हें नही पता वो इसे पढ़कर आसानी से इस तरीके को अप्लाई कर पाएंगे।

इस Trick को यूज़ करके आप Faltu के मैसेज से बच सकते हैं। जिनसे आपका कोई लेना देना नही है।

यह तरीका सिर्फ Whatspp User के लिए उपयोग में समर्थित है।
तो इसके लिए आपको सबसे पहले 
•Hide Profile Photo [DP]
1. अपने Whatspp में Right side में तीन बिंदु पर क्लिक करना है, और Setting Open कर लेना है। जैसा कि नीचे  चित्र में दिखाई दे रहा है।
2. अब आपको यहाँ पर आपकी DP और आपका नाम दिखेंगे और निचे कुछ option दिखाई देंगे जिसमे आपको

3. Account वाले option में Click करना है।
4. इसके बाद आपको यहाँ पर Privacy वाले Option में click करना है। फिर आपको यहाँ पर
5. Profile Photo [DP] का option दिखेगा उस पर click करके आप My Contact को Select कर लें।
इससे आपका DP सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखेगा जिसका नंबर आपने अपने फ़ोन में save किया है।
यही पर एक बार Back आ जाये, 
•Hide Last Seen [Online Status]
6. और यही तरीका last Seen और About के लिए अपनाये फिर आपका DP
Setting Last Seen के लिए
7. Setting About के लिए
अब Last Seen किसी भी अनजान नम्बर वाले व्यक्ति को दिखाई नही देगा और उसे लगेगा कि इस नंबर पर Whatsapp इनएक्टिव है।
और वह आपको मैसेज नही करेगा।
यहाँ पर आपको बता दु की
अनजान नम्बर वाला वह व्यक्ति जो यह पहले से जानता है कि इस नंबर पर आIप Whatsapp चला रहे हो, 
ऐसे व्यक्ति का मैसेज आपके पास आ सकता है।
पर ऐसा बहुत कम ही होता है। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है।
इस Trick को यूज़ करके आप Faltu के मैसेज से बच सकते हैं। जिनसे आपका कोई लेना देना नही है।
और अगर फिर भी आपके पास किसी का मैसेज आता है तो उससे थोड़ी जान पहचान करने की कोशिश करे अगर वो व्यक्ति आपके जानने वालों में से नही है तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि एक माह बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Whatsapp Security Alert 2024, Secure Your Account Now

Now how to keep Safe your contact number before phone lost, stolen or getting format.